
Chhath Song 2020: लोक संस्कृति में रचे बसे प्रकृति पर्व छठ (Chhath Puja) की आज से शुरुआत हो गई है। नहाय खाय से शुरू होने वाले इस पर्व का समापन ऊषा अर्घ्य के साथ होता है। इस बार छठ पूजा 20 नवंबर को पड़ रहा है।
उत्तर-बिहार के लोक में रचे बसे इस पर्व की महात्मय किसी और त्योहारों से उपर होता है। यही कारण है कि इस पर्व को करने वाले दुनिया के किसी कोने में हों, वे इसे पूरी शुद्धता और श्रद्धा के साथ करते हैं।
इस बीच छठ के गीतों की महक गांव, कस्बों के चौक-चट्टी पर फैल गई है। सूर्य उपासना के इस मौके पर छठ गीतों का विशेष महत्व होता है। सोशल मीडिया पर छठ गीत तेजी से वायरल हो रहे हैं। भोजपुरी के कई चर्चित कलाकारों ने इस मौके पर छठ गीत रिलीज किए हैं। हालांकि इस बार कुछ ऐसे गीत भी रिलीज हुए हैं जिसकी अपनी मिठास है।
इस कड़ी में अलग तरीके का संगीत रचने वाली BEJOD ने इस साल भी एक बेजोड़ छठ गीत की प्रस्तुति दी है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि बेजोड़ कई वर्षों से छठ गीतों का संस्करण लेकर आता रहा है। इस बार बेजोड़ ने कोरोना काल में किस प्रकार छठ की पूजा होगी, उसी को लेकर छठ गीत का 5वां संस्करण लेकर आया है। इस गीत को नितिन नीरा चंद्रा ने निर्देशित किया है। इस गीत को सुशांत अस्थान ने अपनी आवाज दी है। देखें-
औघड़ और डार्क हॉर्स जैसे चर्चित उपन्यास के लेखक नीलोत्पल मृणाल ने भी इस बार अपनी कलम से एक छठ गीत रचा है। यह गीत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। गीत के बोल हैं- जगमग करे ई संसार। इस गीत को आवाज देने के साथ ही नीलोत्पल मृणाल ने एक्टिंग भी की है। देखें-
युवा रचनाकार और शायर त्रिपुरारी के लिखे छठ गीत भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। गीत का शीर्षक है- हे आदित्य देव। UND MUSIC पर रिलीज हुए इस गीत को जुबिन सिन्हा, रितिका राज और सुमित भट्ट ने आवाज दी है। इस गीत में भोजपुरी और मैथिली भाषा को इस्तेमाल किया गया है।
बेजोड़ के सबसे लोकप्रिय छठ गीत
Chhath Puja Geet Song – छठ गीत – बेजोड़ /
http://bit.ly/2MIMPmP Chhath Puja Geet Song 2019 – Vol.04 |
काँच ही बाँस के – Kanch Hi Bansh Ke @ http://bit.ly/2Ji0Yp0 Chhath Puja Geet Song 2018 – Vol.03 |
अइलीं छठी मईया – छठ पूजा गीत 03 @ http://bit.ly/2W917zZ Chhath Puja Geet Song 2017 – Vol.02 |
Kabahu Naa Chhooti Chhath – कबहू ना छूटी छठ @ http://bit.ly/2pP8ArS Chhath Puja Geet Song 2016 – Vol.01 |
Pahele Pahile Hum Kaini – पहिले – पहिले हम कयनी @ http://bit.ly/2odyUvz