
कोरोनाकाल में लंबे समय से बंद पड़े थिएटर खुल गए हैं। दर्शक भी धीरे-धीरे थिएटर्स का रुख कर रहे हैं। हाल ही में मनोज वाजपेयी और दलजीत दोसांझ की फिल्म सूरज पे मंगल भारी थिएटर्स में ही रिलीज की गई थी जिसे उम्मीद से ज्यादा दर्शक देखने थिएटर पहुंचे थे।
इस साल बहुत सी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज हुई थीं। जिसमें कई बड़ी बैनर की फिल्में भी शामिल हैं। अगले साल भी कई बड़ी फिल्में रिलीज को कतार में खड़ी हैं। जिसमें सलमान खान से लेकर आमिर खान और अक्षय कुमार की फिल्में शामिल हैं। कई सारी फिल्मों के रिलीज की घोषणा हो चुकी हैं तो कईयों की अभी बाकी हैं। आज हम इस लेख के माध्यम से उन फिल्मों का यहां जिक्र करने जा रहे हैं जो अगले साल यानी 2021 में रिलीज होंगी।
January–March
मिस्टर लेले ( Mr. Lele): 01 जनवरी
मिस्टर लेले एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन शशांक खेतान कर रहे है। इस फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर लीड रोल में, रोमांस करते हुए नज़र आयेंगें।
आरआरआर (RRR) 8 जनवरी
‘आरआरआर’: एसएस राजामौली की फिल्म के लिए चिरंजीवी और आमिर खान अपनी आवाज देंगे। साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ‘आरआरआर’ (RRR) की शूटिंग में बिजी हैं। बताया जा रहा कि इस पीरियड ड्रामा में वॉइस ओवर के लिए बॉलीवुड स्टार आमिर खान (Aamir Khan) और मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) अपनी आवाज देंगे।
एक विलेन 2 (Ek Villain 2) 8 jan
बॉलीवुड निर्देशक मोहित सूरी (Mohit Suri) और प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) की फिल्म ‘एक विलेन (Ek Villain)’ के दूसरे पार्ट में अर्जुन कपूर और जॉन अब्राहम नजर आएंगे।
हाथी मेरे साथी (Haathi Mere Saathi) 14 jan
सबसे चर्चित फिल्मों में से एक ‘बाहुबली’ में भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले अभिनेता राणा दग्गुबाती हाथी मेरे साथी में नजर आएंगे। प्रभु सोलोमन के निर्देशन में बनी यह फिल्म हिंदी तमिल और तेलुगू तीन भाषाओं में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म का हिंदी में नाम ‘हाथी मेरे साथी’, तेलुगू में ‘अरण्य’ और तमिल में ‘कादन’ है। यह फिल्म एक महावत और उसके हाथी के बीच प्यार भरे रिश्ते की कहानी है। फिल्म में राणा दग्गुबाती के अलावा पुलकित सम्राट, श्रिया पिलगांवकर, विष्णु विशाल और जोया हुसैन मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
सरदार उधम सिंह (Sardar Udham Singh) 15 jan
शूजित सरकार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विकी कौशल मुख्य भूमिका में होंगे। यह फिल्म स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह पर बेस्ट होगी। उधमसिंह (26 दिसम्बर 1899 – 31 जुलाई 1940) भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के महान सेनानी एवं क्रान्तिकारी थे। उन्होंने जलियांवाला बाग कांड के समय पंजाब के गर्वनर जनरल रहे माइकल ओ’ ड्वायर को लन्दन में जाकर गोली मारी। कई इतिहासकारों का मानना है कि यह हत्याकाण्ड ओ’ ड्वायर व अन्य ब्रिटिश अधिकारियों का एक सुनियोजित षड्यंत्र था, जो पंजाब पर नियंत्रण बनाने के लिए किया गया था ।
बच्चन पांडेय (Bachchan Pandey) 22 jan
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘बच्चन पांडे (Bachchan Pandey)’ है. इसका फर्स्ट लुक जारी किया जा चुका है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट कृति सैनन को कास्ट किया गया है। इसके अलावा फिल्म में अरशद वारसी (Arshad Warsi) भी नजर आएंगे। यह फिल्म एक एक्शन कॉमेडी होगी, जिसमें अक्षय कुमार एक गैंगस्टर की भूमिका निभाते हुए दिखेंगे। गैंगस्टर बने अक्षय इस फिल्म में एक्टर बनने की तमन्ना रखते हैं। फिल्म में कृति सैनन एक पत्रकार की भूमिका में हैं और वे डायरेक्टर बनना चाहती हैं।
सूर्यवंशी (Sooryavanshi) 26 Jan
सूर्यवंशी रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित एक आगामी भारतीय हिंदी -भाषा की एक्शन फिल्म है, जिसे शेट्टी और करण जौहर ने क्रमश: रोहित शेट्टी पिक्चर और धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित किया है, रिलायंस एंटरटेनमेंट और केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग से। यह शेट्टी की पुलिस यूनिवर्स की चौथी किस्त है, और भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे महंगी पुलिस फिल्म है।
लूप लपेटा (Loop Lapeta) 29 Jan
इस फिल्म में तापसी पन्नू और युवा एक्टर ताहिर राज भसीन की जोड़ी नजर आएगी।
शाबाश मिथु (Shahbaash Mithu) 5 Feb
फिल्म ‘शाबाश मिथु’ वुमन वनडे और टेस्ट इंडियन क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज की बायोपिक है। फिल्म का डायरेक्शन राहुल ढोलकिया कर रहे हैं। यह फिल्म 5 फरवरी 2021 को रिलीज होगी।
कैथी रीमेक(Kaithi Remake) 12 Feb
कैथी साउथ की सुपरहिट फिल्म है, जिसके हिंदी रीमेक में अजय दवगण नज़र आने वाले है। तमिल फिल्म कैथी अब बॉलीवुड में रिलीज़ होने वाली है। यह फिल्म 12 फरवरी 2021 में बड़े परदे पर रिलीज़ होने वाली है।
शकुन बत्रा की फिल्म (Shakun Batra’s Film) 12 Feb
शकुन बत्रा की आगामी फिल्म की शूटिंग शुरु हो गई है। पिछले 2 महीने से शूट हो रही फिल्म। फिल्म में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत और अनन्या भी आएंगे नजर.। हालांकि, अभी तक फिल्म के टाइटल का कोई खुलासा नहीं किया गया है।
लव रंजन की अगली पेशकश (Luv Ranjan’s Next) 26 march
April-June
बेल बॉटम (Bell Bottom) 2 April
बेल बॉटम एक बॉलीवुड एक्शन-ड्रामा है, जो रंजीत एम तिवारी द्वारा अभिनीत है। फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य किरदार में हैं। बेल बॉटम का निर्माण वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी ने किया है। इस फिल्म की कहानी एक रहस्यमय डकैती के बारे में है, जो कि स्थानीय पुलिस स्टेशन में होती है। ‘बेल बॉटम’ 22 जनवरी 2021 को थियेटर स्क्रीन पर आने की उम्मीद की जा रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर भी लीड रोल में नज़र आएँगी, वाणी फिल्म में अक्षय की पत्नी की भूमिका में होंगी।
सत्यमेव जयते 2 (Satyameva Jayate 2) 12 May
सत्यमेव जयते 2 एक आगामी बॉलीवुड फिल्म है। जिसमें जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहे हैं जबकि भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निखिल आडवाणी फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।
कभी ईद कभी दीवाली (Kabhi Eid Kabhi Diwali) 13 May
साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ साल 2021 की ईद पर रिलीज होने वाली है। फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। कोई शक नहीं कि फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि 2020 ईद पर भी लॉकडाउन की वजह से सलमान खान की कोई फिल्म नहीं आ पाई। ऐसे में अब फैंस को ईद 2021 का इंतजार है।
July-September
14 फेरे (14 Phere) 9 July
14 फेरे: एक सोशल कॉमेडी ड्रामा है, जिसका निर्देशन देवांशु सिंह कर रहे है। इस फिल्म में विक्रांत मेस्सी और कीर्ति खरबंदा, लीड रोल में नज़र आएंगे। फिल्म 9 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।
हीरोपंती 2 (Heropanti 2) 16 July: टाइगर श्रॉफ हीरोपंति 2 में दिखाई देंगे। फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
मैदान (Maidaan) 13 August
November- December
गोलमाल 5 (Golmaal 5) 4 Nov: गोलमाल 5, गोलमाल सीरीज़ की की पाँचवी फिल्म है। इस फिल्म में स्टार अजय देवगन लीड रोल में है, और फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी रहेंगे।
रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) 5 Nov: रक्षाबंधन के अवसर पर, अक्षय कुमार ने बहनों को समर्पित फिल्म ‘रक्षाबंधन’ की घोषणा की थी। इस फिल्म को आनंद एल राय निर्देशित करेंगे। यह फिल्म 5 नवंबर 2021 को रिलीज होनी है। एक्ट्रेस ने फिल्म की घोषणा करते हुए फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया था, जिसमें अक्षय कुमार चार लड़कियों के साथ नजर आए थे। फिल्म भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित है और फिल्म का नाम भी रक्षाबंधन ही है।
तख्त (Takht) 24 Dec: तख्त वर्ष 2021 की आगामी बॉलीवुड एक्शन ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन करण जौहर कर रहे हैं। मल्टीस्टारर इस फिल्म में करीना कपूर, रणवीर सिंह, अलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेंढरकर,जहान्वी कपूर और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म 24 दिसंबर 2021 को रिलीज़ होने जा रही है।
लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) 25 Dec: लाल सिंह चड्ढा आगामी 2020 की भारतीय हिंदी -भाषा फिल्म है, जो अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित है, जिसे आमिर खान ने अपने बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत बनाया और अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित है। फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 1994 अमेरिकी फिल्म फॉरेस्ट गम्प की रीमेक है। फिल्म ऑपरेशन ब्लू स्टार और बाबरी मस्जिद के विध्वंस पर भी आधारित होगी।