
लोस सेवा भाजपा ने शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए संचालन समिति की घोषणा कर दी । पार्टी ने बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नित्यानंद राय को जहां चुनाव संचालन समिति का प्रमुख बनाया है, वहीं, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। चुनाव प्रबंधन समिति की जिम्मेदारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को दी गई है, जबकि चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष डॉ। प्रेम कुमार को बनाया गया है।
भाजपा की चुनाव संचालन समिति में राज्य के जातिगत समीकरण का विशेष ख्याल रखा गया है। बता दें कि भाजपा इस बार फेसबुक, ट्विटर, यू-ट्यूब, इंस्ट्राग्राम के माध्यम से चुनाव में प्रचार करने की योजना बना रही है। इसके लिए पार्टी ने एक पूरी टीम उतार दी है। भाजपा अध्यक्ष जे।पी। नड्डा से लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के संगठन महामंत्री बी।एल।संतोष अगले सप्ताह पटना जाएंगे। ये दिग्गज नेता पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे।
वहीं, बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव पहले से ही पटना में डेरा जमाए हुए हैं और पार्टी के हिसाब से प्रत्याशियों का चयन करने से लेकर बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को तैनात करने की योजना पर काम कर रहे हैं। सीट शेयरिंग को लेकर नीतीश से होगी बात भाजपा अध्यक्ष नड्डा दो दिन पटना में रहेंगे और इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर सकते हैं। माना जा रहा है कि एनडीए के सीट शेयरिंग को लेकर दोनों दलों के बीच बातचीत हो सकती है।
दरअसल, नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव लड़ने को लेकर सभी सहयोगी दल राजी हैं, लेकिन सीट शेयरिंग के लेकर अभी तक कोई एनडीए के सहयोगी दलों में सहमति नहीं बन पाई है। लोजपा प्रमुख चिराग पासवान लगातार जदयू प्रमुख नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। ऐसे में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी की नीतीश कुमार ने एनडीए में एंट्री करा दी है। इस तरह से एनडीए में अब चार राजनीतिक पार्टियां शामिल हो गई हैं, जिसके चलते सीट शेयरिंग में पेंच फंस सकता है।