
बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा (Asif Basra) ने सुसाइड (Suicide Case) कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार आसिफ ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला (Dharamshala) के मैक्लोडगंज में जोगिबाड़ा रोड पर स्थित एक कैफे (Cafe) के पास सुसाइड किया है। आसिफ ने खुदकुशी के लिए कुत्ते की रस्सी का इस्तेमाल किया।
अभिनेता ने सुसाइड क्यों किया है कि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है। कांगड़ा के एसपी विमुक्त रंजन (Kangra SP) ने मामले की पुष्टि की है। बता दें आसिफ बसरा सुशांत सिंह राजपूत के साथ ‘काई पो छे’ में नजर आए थे।
पुलिस ने आसिफ के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वे करीब पांच साल से मैक्लोडगंज में किराए के घर में एक विदेशी महिला के साथ लिव-इन में रह रहे थे। पुलिस ने इस महिला को भी हिरासत में ले लिया है। खबरों की मानें तो जिस कुत्ते की रस्सी से आसिफ ने फंदा लगाया, वह भी गायब है। एसपी विक्रांत रंजन ने अपने बयान में कहा है कि वे हर एंगल से जांच कर रहे हैं।
इन फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं आसिफ बसरा
आसिफ बसरा फेमस टीवी एक्टर हैं। वह कई बॉलीवुड मूवी ‘परजानियां’ ब्लैक ‘फ्राईडे’ के अलावा, हॉलीवुड मूवी आउटसोर्स में भी नजर आए थे। इसके अलावा, बसरा हिमाचली फिल्म सांझ में भी अपने किरदार के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही इमरान हाशिमी की ‘वन्स ऑपोन ए टाइम इन मुंबई’ मूवी में भी उन्होंने इमारान हाशिमी के पिता का किरदार निभाया था। आसिफ 1998 से फिल्मों में एक्टिव थे।