
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच देश के अलग-अलग राज्यों में लाखों प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं। लॉकडाउन की वजह से उनके सामने रहने-खाने का गंभीर संकट पैदा हो गया है। ऐसे में ये मजदूर अपने घर जाने को मजबूर हो गए है। कुछ रेलवे ट्रैक के सहारे तो कुछ सड़क मार्ग के जरिए पैदल ही घर रवाना हो रहे है। ऐसे में इन मजदूरों को बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद उनको घर पहुंचाने में मदद कर रहे हैं। इस बीच मुंबई में फंसे एक छात्र ने भी सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई और अपनी बीमार मम्मी की चिंता जाहिर करते हुए घर जाने के लिए उनसे मदद मांगी। सोनू सूद ने भी बिना देर किए ही उस छात्र को मदद का आश्वासन दिया।
क्या लिखा छात्र ने ?
छात्र ने सोनू सूद को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा, सर मैं एक छात्र हूं। और मुंबई के ठाणे में फंसा हुआ हूं। कोई भी मेरी मदद नहीं कर रहा। छात्र ने आगे लिखा, मेरी मां बहुत बीमार है और वह मुझे लेकर काफी परेशान है। मुझे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाना है। आप ही मेरी आखिरी उम्मीद हो। कृपया मेरी मदद करें सर। छात्र ने ट्वीट के साथ अपना नंबर भी दिया।
सोनू सूद ने दिया भावुक जवाब
बता दें सोनू सूद ने छात्र को तुरंत मदद का आश्वासन दिया और एक भावुक जवाब भी लिखा। सोनू सूद ने छात्र को जवाब देते हुए लिखा, मां को बता दो तुम जल्द ही उनसे मिलोगे। सोनू सूद के इस जवाब पर छात्र ने उनका शुक्रिया अदा किया और लिखा, आपका बहुत धन्यवाद सर। मैं कभी नहीं भूलूंगा कि आपने मेरी मदद की है। आप सच में हीरो हैं।
गोरखपुर के एक और शख्स ने लगाई मदद की गुहार
वहीं ठाणे के छात्र के ट्वीट को देख गोरखपुर के एक और शख्स ने सोनू सूद से आकाश के साथ जाने की इच्छा जताई। उसने लिखा, सर मैं भी गोरखपुर का रहने वाला हूं और ठाणे में रहता हूं। क्या मैं आकाश के साथ जा सकता हूं मुझे भी घर जाना है। एक्टर ने शख्स को जवाब देते हुए लिखा, हां।
बसों के अलावा खाने-पीने का भी सोनू सूद कर रहे इंतजाम
बता दें सोनू सूद को मजदूरों को मदद करता देख सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। वहीं सोनू सूद ने भी कहा है कि अभी मीलों चलना है..। सफर जारी रहेगा। सोनू सूद की इस दरियादिली को देख उनको सराह रहे है। एक्टर ने अपने खर्चे पर कई बसों के सहारे हजारें मजूदरों को उनके घर भेज चुके हैं। वह बसों की व्यवस्था के साथ ही उनके खाने-पीने का भी इंतजाम कर रहे हैं। लोग सोशल मीडिया पर उनको सच्चा हीरो बता रहे हैं और लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं।