श्रद्धा कपूर ने आगे लिखा कि मैं श्रीदेवी मैम की 'नागिन' और 'निगाहें' की बहुत बड़ी फैन रही हूं और इसी को देखते हुए बड़ी हुई हूं।
श्रद्धा कपूर बड़े परदे की बनेंगी इच्छाधारी नागिन।
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का नाम भी इच्छाधारी नागिनों की फेहरिस्त में जुड़ने जा रहा है। बॉलीवुड की अभिनेत्रियों रीना रॉय, रेखा, श्रीदेवी और मनीषा कोइराला इस लिस्ट में पहले से ही विराजमान हैं। दरअसल सिल्वरस्क्रीन पर इच्छाधारी नागिनों का किरदार निभा चुकीं इन हीरोइनों की तरह श्रद्धा कपूर भी परदे पर नागिन का रोल निभाएंगी। फिल्म का टाइटल ‘नागिन (Naagin)’ होगा और यह तीन फिल्मों की सीरीज होगी। यानी यह फिल्म तीन भागों में रिलीज होगी। जिसे विशाल फुरिया डायरेक्टर करेंगे और निखिल द्विवेदी इसके प्रोड्यूसर हैं।
इस तरह लंबे अरसे बाद सिल्वरस्क्रीन पर इच्छाधारी नागिन देखने को मिलेगी। इसकी जानकारी खुद श्रद्धा कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी है। श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘स्क्रीन पर नागिन (Naagin) का किरदार निभाना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है।
श्रद्धा कपूर ने आगे लिखा कि मैं श्रीदेवी मैम की ‘नागिन’ और ‘निगाहें’ की बहुत बड़ी फैन रही हूं और इसी को देखते हुए बड़ी हुई हूं। मैं हमेशा से इस तरह का किरदार निभाना चाहती थी जिसकी जड़ें भारतीय लोककथाओं से जुड़ी हों।’ इस तरह से बड़े परदे पर एक बार फिर से इच्छाधारी नागिन का जादू लौटने वाला है।
बता दें कि इच्छाधारी नागिन (Naagin) का कॉन्सेप्ट हमेशा से बॉलीवुड और टेलीविजन पर सुपरहिट रहा है। जब भी इस विषय पर कोई फिल्म बनी है या सीरीज आई है तो हमेशा ही इसने फैन्स का दिल जीता है। टेलीविजन पर भी एकता कपूर का नागिन सीरियल सुपरहिट रहा है।
श का स्वैग, प्रशांत नील का निर्देशन, ताली बजाने योग्य संवाद, आश्चर्यजनक एक्शन सेट-पीस और…
बैंक अधिकारी इस घटना की पड़ताल कर रहे हैं। सीओ ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा…
विधान परिषद चुनाव के लिए 15 मार्च से बुलंदशहर में नामांकन की प्रक्रिया चल…
हरभजन ने 1998 में शारजाह में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच से अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया…
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि शनिवार 25 दिसंबर से प्रदेशव्यापी रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया…
लाइसेंस में संशोधन 21 दिसंबर को जारी किए गए थे और 22 दिसंबर को इनका…