पिता बेटे की हालत से अंजान थे। साथ में उनके ड्रग्स लेने की बात से भी नावाकिफ थे। सुबह सात बजे जब वह दत्त साहब…
खुद को इस हालत में देख संजय दत्त काफी डर गए । वे अपने पिता सुनील दत्त के पास पहुंचे।
‘सुबह का वक्त था और मुझे भूख लगी थी। उस वक्त मेरी मां गुजर चुकी थी। मैंने नौकर से पूछा कि मुझे भूख लगी है। खाना दे दीजिए तो उसने कहा कि बाबा दो दिन हो गए आपने खाना नहीं खाया। आप सोते रहे थे।’ बॉलीवुड के बैड बॉय कहे जाने वाले संजय दत्त की एक दफा यही स्थिति हो गई थी। ड्रग्स ने उनके खून को जहर कर दिया था। संजय दत्त अपने शरीर पर काबू नहीं कर पा रहे थे।
संजय दत्त के सामने गंभीर स्थिति पैदा हो गई थी
संजय दत्त आगे बताते हैं कि इसके बाद वह बाथरूम गए और अपने आप को शीशे में देखा। वह मरने की हालत में थे। बकौल संजय दत्त, मैं बाथरूम गया और अपने आपको शीशे में देखा तो मरने की हालत में था। मेरे नाक से खून निकल रहा था। मेरे मुंह से खून निकल रहा था। खुद को इस हालत में देख संजय दत्त काफी डर गए । वे अपने पिता सुनील दत्त के पास पहुंचे।
सुनील दत्त संजय दत्त के ड्रग्स लेने वाली बात से अंजना थे
पिता बेटे की हालत से अंजान थे। साथ में उनके ड्रग्स लेने की बात से भी नावाकिफ थे। सुबह सात बजे जब वह दत्त साहब के पास पहुंचे और अपने ड्रग्स लेने की बात बताई। संजय दत्त बताते हैं कि वह एक लकी इंसान थे कि उनके पिता यहां(भारत) से अमेरिका ले गए। वहां के ड्रग्स केयर सेंटर में 2 साल का वक्त गुजारा। लेकिन पहले साल लगा कि एक सूट्टा और मारा जाए। उस वक्त संभल गए और बोले ना कभी ड्रग्स करूंगा ना ही करने दूंगा।
लेना पड़ा था कठोर फैसला
वीडियो में संजय दत्त आगे बताते हैं कि जब वह अमेरिका से देश वापस आए तो उनका पुराना ड्रग्स पेडलर दोबारा मिलने आ गया। दरवाजे पर कोई आदमी आया और बोला कि तुमसे कोई मिलने आया है। सुबह के सात बजे थे। जब मिलने गया तो देखा जो ड्रग्स पेडलर थो वो मिलने आया था। वो ड्रग्स देते हुए कहा बाबा ये नया माल है तेरे लिए लाया हूं। ये तू रख ले फ्री में। संजय दत्त बताते हैं कि उस वक्त उनके पास सिर्फ सेंकड भर का समय था ये तय करने के लिए कि वो ड्रग्स ले कि ना लें। तब उस मुश्किल घड़ी में संजय दत्त ने ड्रग्स ना लेना और जिंदगी में कभी ना करने का फैसला लिया।
किसानों से जब चैनल ने उनके मुद्दे उठाने, उनकी बात करने वाले चैनलों के बारे…
सहज ने बताया कि इस डीकंपोस्ट टॉयलेट की वजह से रोजाना हजार लीटर पानी की…
गौरतलब है कि फरियादी महिला 2008 से लेकर 2015 तक एक पुरुष के साथ रिलेशन…
किसानों की लड़ाई शाहीन बाग़ की तरह हो गई है। धरना तो है लेकिन उसके…
भोजन में पत्तागोभी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। इसे उबालकर या सलाद के रूप…
क्रिसमस डे पूरी दुनिया में धूमधाम से हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है।…