केंद्र सरकार द्वारा 15 अक्टूबर से सिनेमाघर खोले जाने की अनुमति के बावजूद 80 प्रतिशत से ज्यादा सिनेमाघर बंद है।
सलमान चाहते हैं कि उन्हें 200 करोड़ रुपये दिए जाए जिसके लिए प्लेटफॉर्म वाले तैयार नहीं हैं।
कोरोनाकाल में 7 महीने से बंद पड़े सिनेमाहॉल खोलने की इजाजत तो मिली लेकिन दर्शक नहीं मिल रहे। लिहाजा थिएटर्स मालिकों को काफी व्यापार घाटा सहना पड़ रहा है। यही वजह है कि अब बड़ी फिल्में भी सिनेमाहॉल में रिलीज के बजाय OTT पर रिलीज की जा रही है।
हाल ही में अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारे की फिल्म ‘लक्ष्मी’ भी सीधे ओटीटी पर रिलीज की गई है। इसी क्रम में सलमान खान की फिल्म राधे की भी ओटीटी पर रिलीज करने की खबर आ रही है। लेकिन एक पेंच फंस गया है। सलमान खान ने फिल्म राधे को ओटीटी पर रिलीज करने के एवज में भारी भरकम डिमांड की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खा ने राधे के ओटीटी रिलीज के लिए 200 करोड़ की डिमांड रखी है।
बता दें, सलमान चाहते हैं कि उन्हें 200 करोड़ रुपये दिए जाए जिसके लिए प्लेटफॉर्म वाले तैयार नहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक सलमान 175 करोड़ से नीचे नहीं आना चाहते और ओटीटी वाले 160 करोड़ रुपये के ऊपर जाना नहीं चाहते। लेकिन कहीं ना कहीं तो जाकर सहमत होना होगा। यदि सलमान की फिल्म भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाती है तो यह सिनेमाघर वालों को करारा झटका होगा।
गौरतलब है कि हर सप्ताह दो-तीन बड़ी फिल्में सिनेमाघर की बजाय इन प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज की जा रही हैं। हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी भी ओटीटी पर ही रिलीज की गई है। फिल्म की रिलीज के दिन धमाकेदार ओपनिंग रही। हालांकि फिल्म की बुराई भी उतनी ही हो रही है। वहीं सूर्यवंशी, 83 और राधे जैसी फिल्में कब से रिलीज की बाट जोह रही हैं।
Amazon Best Deal
बॉलीवुड में यह चर्चा लगातार चल रही है कि सलमान खान की ‘राधे’ भी ओटीटी पर दिखाई जा सकती है और उनकी एक बड़े प्लेटफॉर्म से बात चल रही है। बात रकम को लेकर अटकी हुई है। इस बीच खबर ये भी है कि यशराज बैनर तले बनी फिल्म बंटी और बबली 2 दिसंबर में थिएटर में रिलीज हो सकती है।
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा 15 अक्टूबर से सिनेमाघर खोले जाने की अनुमति के बावजूद 80 प्रतिशत से ज्यादा सिनेमाघर बंद हैं। जो खुले हैं उनमें नाम मात्र दर्शक पहुंच रहे हैं। बड़ी फिल्मों के निर्माता फिल्म अभी रिलीज नहीं करना चाहते। दर्शक पुरानी फिल्म सिनेमाघर जाकर देखना नहीं चाहते। कुल मिलाकर फिल्म इंडस्ट्री की हालत पतली है और इसका फायदा ओटीटी प्लेटफॉर्म वाले उठा रहे हैं।
किसानों से जब चैनल ने उनके मुद्दे उठाने, उनकी बात करने वाले चैनलों के बारे…
सहज ने बताया कि इस डीकंपोस्ट टॉयलेट की वजह से रोजाना हजार लीटर पानी की…
गौरतलब है कि फरियादी महिला 2008 से लेकर 2015 तक एक पुरुष के साथ रिलेशन…
किसानों की लड़ाई शाहीन बाग़ की तरह हो गई है। धरना तो है लेकिन उसके…
भोजन में पत्तागोभी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। इसे उबालकर या सलाद के रूप…
क्रिसमस डे पूरी दुनिया में धूमधाम से हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है।…