2 साल से वाजिद खान दो साल से किडनी और हार्ट की समस्या से जूझ रहे थे। मीडियो रिपोर्ट की मानें तो साजिद की पत्नी ने अपनी एक किडनी वाजिद को दान की थी।
साजिद खान अपने भाई वाजिद को याद करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है।
बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर साजिद-वाजिद में से एक वाजिद खान के महज 42 साल की उम्र में दुनिया से रुख़सत कर जाना कइयों के लिए सह पाना मुश्किल था। वाजिद खान के निधन से भाई साजिद खान टूट चुके हैं। साजिद खान को भाई की काफी कमी खल रही है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वाजिद खान मोबाईल पियानो में किसी धुन का बजा रहे हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए साजिद खान ने भाई को लीजेंड बताया और एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। लिखा, ‘दुनिया छूट गई, सब कुछ छूटा, न तूने कभी म्यूजिक छोड़ा, न म्यूजिक तुझे कभी छोड़ेगा। मेरा भाई लीजेंड था और लीजेंड कभी मरते नहीं। मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा। मेरी खुशी में, मेरी दुआओं में, मेरे नाम में तू हमेशा रहेगा।’
गौरतलब है कि 2 साल से वाजिद खान दो साल से किडनी और हार्ट की समस्या से जूझ रहे थे। मीडियो रिपोर्ट की मानें तो साजिद की पत्नी ने अपनी एक किडनी वाजिद को दान की थी। लेकिन ट्रांसप्लांट फेल होने के बाद उनके शरीर में संक्रमण फैल गया। उनकी इम्युनिटी इतनी कमजोर हो गई थी कि आखिरी वक्त में वे कोरोना की चपेट में भी आ गए थे। साल 2018 में वाजिद खान की एंजियोप्लास्टी हुई थी। 31 मई की रात 1 बजे उनको हार्ट अटैक आया और वे दुनिया को अलविदा कह गए।
साजिद-वाजिद की संगीतकार जोड़ी ने बॉलीवुड में लगभग 20 सालों तक अपने बेहतरीन संगीत से लोगों को एंटरटेन किया। इस जोड़ी को ब्रेक सलमान खान ने ही दिया था। उन्होंने पहला म्यूजिक डायरेक्शन सलमान खान स्टारर ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के सॉन्ग ‘तेरी जवानी’ में दिया था। वाजिद खान ने आखिरी सॉन्ग (भाई-भाई) भी सलमान के साथ ही था, जिसे पिछले दिनों ईद पर रिलीज किया गया। वर्सोवा के कब्रिस्तान में वाजिद खान को इरफान खान के बगल में ही दफनाया गया है। वाजिद खान की मां उनकी मौत से बेखबर हैं। उन्हें भी कोरोना हो चुका है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।
श का स्वैग, प्रशांत नील का निर्देशन, ताली बजाने योग्य संवाद, आश्चर्यजनक एक्शन सेट-पीस और…
बैंक अधिकारी इस घटना की पड़ताल कर रहे हैं। सीओ ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा…
विधान परिषद चुनाव के लिए 15 मार्च से बुलंदशहर में नामांकन की प्रक्रिया चल…
हरभजन ने 1998 में शारजाह में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच से अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया…
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि शनिवार 25 दिसंबर से प्रदेशव्यापी रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया…
लाइसेंस में संशोधन 21 दिसंबर को जारी किए गए थे और 22 दिसंबर को इनका…