
एक्ट्रेस पायल घोष ने हाल ही में बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस के मुताबिक, अनुराग कश्यप ने शराब के नशे में उनके साथ जबरदस्ती की. पायल घोष के इन आरोपों के बाद कई सेलिब्रिटी अनुराग कश्यप के समर्थन में खड़े हो गए हैं. यही नहीं डायरेक्टर की एक्स वाइफ ने भी पायल घोष के आरोपों पर आपत्ति जाहिर की है और एक्ट्रेस के आरोपों को ‘घटिया हथकंडा’ बताया है. वहीं तापसी पन्नू ने भी अनुराग कश्यप का समर्थन किया है.
इस बीच एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर आरोपों की बरसात कर दी है. एक्ट्रेस के मुताबिक, अनुराग कश्यप ने उन्हें लाइब्रेरी में ले जाकर आपत्तिजनक वीडियो दिखाए. पायल घोष का कहना है कि मीटू मूवमेंट के दौरान भी उन्होंने अपने साथ हुए यौन शोषण की कहानी सुनाई थी, लेकिन बाद में उन्होंने खुद वे ट्वीट डिलीट कर दिए.