उत्तराखंड के एक छोटे इलाके में जन्मी नेहा के पिता कभी समोसे बेच कर परिवार का गुजारा किया करते थे। 6 जून 1988 में नेहा…
नेहा कक्कड़ का आज ऋषिकेश में बड़ा बंगला है।
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) आज गायिकी में ऊंचे मुकाम पर हैं। लेकिन कम लोगों को पता होगा कि उत्तराखंड के एक छोटे इलाके में जन्मी नेहा के पिता कभी समोसे बेच कर परिवार का गुजारा किया करते थे। 6 जून 1988 में नेहा उत्तराखंड के ऋषिकेश में पैदा हुई थीं। उनके लिए सिंगर बनने का सफर इतना आसान नहीं था। नेहा के परिवार के हालात काफी खराब थे, यहां तक की उनके पास मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे नहीं होते थे। पिता तब ठेले पर समोसे बेचकर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करते थे।
एक इंटरव्यू में नेहा कक्कड़ ने बताया था कि ऋषिकेश के जिस स्कूल में नेहा की स्कूलिंग हुई है उस स्कूल के बाहर उनके पापा समोसा बेचते थे। नेहा ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि इस बात के लिए स्कूल में बच्चे उन्हें चिढ़ाते भी थे।
बचपन में जागरण में गाती थीं नेहा कक्कड़
लेकिन नेहा के हौसले पस्त नहीं हुए। नेहा में गाने की ललक बचपन से ही थी। नेहा छोटी सी उम्र में ही आस-पास के इलाकों में भजन, माता की चौकी, जागरण में गाने लगी थीं। नेहा ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘हम लोग शाम को 7 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक गाते थे फिर चाहे गर्मी हो या फिर ठंड’।
2006 में Indian Idol में हिस्सा लिया
4 साल की उम्र में गायकी की शुरुआत करने वाली नेहा जब बड़ी हुईं तो सिंगर बनने के सपने लिए वे परिवार के साथ दिल्ली चली आईं। यहां कुछ दिन समय बीताने के बाद साल 2004 में वे भाई टोनी कक्कड़ के साथ मुंबई शिफ्ट हो गईं और साल 2006 में इंडियन आइडल के लिए बतौर कंटेस्टेंट चुन ली गईं। लेकिन नेहा कक्कड़ ये शो जीत नहीं पाईं और बाहर हो गईं। आज इत्तेफाक देखिए कि जिस शो ने उन्हें बेहतरीन सिंगर की रेस में पीछे पाया उसी को जज के रूप में शामिल किया। आज नेहा उस शो को जज करती हैं।
कॉकटेल में गाया पहला फिल्मी सॉन्ग
नेहा कक्कड़ के असल पहचान कॉकटेल के गाने से मिली। वहीं 2008 में नेहा को मीत ब्रदर्स द्वारा कंपोज एल्बम नेहा द रॉक में गाने का मौका मिला। नेहा आज बॉलीवुड के लिए एक से बढ़कर एक हिट गाने गा चुकी हैं। उनकी फीस की बात करें तो नेहा कक्कड़ 1 गाना गाने के लिए 10 से 15 लाख रुपए तक चार्ज करती हैं।
महंगी कारों का शौक
कभी गुरबत में जीवन बिताने वाली नेहा के पास आज एक से बढ़कर एक महंगी कारों का कलेक्शन है। उन्हें महंगी कारों का बहुत ज्यादा शौक है। नेहा के पास ऑडी, रेंज रोवर के अलावा मर्सिडीज जैसी कई मंहगी कार हैं। नेहा कक्कड़ के पास आज कुल 50 से 60 करोड़ की संपत्ति हैं।
प्यार में मिला धोखा
नेहा के पास पैसा और नाम तो आया लेकिन प्यार में वो असफल रहीं। प्यार में धोखा मिलने के बाद से ही नेहा कुछ समय से नेहा डिप्रेशन से जूझ रही हैं और यह बात उन्होंने खुद भी स्वीकार की है। बॉयफ्रेंड और एक्टर हिमांश कोहली से ब्रेकअप को लेकर नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था कि …हां मैं डिप्रेशन में हूं…आप लोग सफल हुए …दुनिया के सभी नकारात्मक लोगों की वजह से यह हुआ है। लोग मुझे मेरे जीवन का सबसे बुरा दिन देने में कामयाब हुए।
किसानों से जब चैनल ने उनके मुद्दे उठाने, उनकी बात करने वाले चैनलों के बारे…
सहज ने बताया कि इस डीकंपोस्ट टॉयलेट की वजह से रोजाना हजार लीटर पानी की…
गौरतलब है कि फरियादी महिला 2008 से लेकर 2015 तक एक पुरुष के साथ रिलेशन…
किसानों की लड़ाई शाहीन बाग़ की तरह हो गई है। धरना तो है लेकिन उसके…
भोजन में पत्तागोभी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। इसे उबालकर या सलाद के रूप…
क्रिसमस डे पूरी दुनिया में धूमधाम से हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है।…