शनिवार को मतदान के बाद 10 नवंबर को मतगणना होगी।
लालू यादव।
Bihar Election 2020: बिहार में आखिरी यानी तीसरे चरण का मतदान जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार की दोपहर 1 बजे तक 15 जिलों की 78 सीटों पर 34.82 फीसदी मतदान हुआ है। इस बीच ‘लालू’ के चुनाव प्रचार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार मुकेश रोशन के चुनावी प्रचार के दौरान लालू की हूबहू मिमिक्री करने वाले कृष्णा यादव ने नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। लालू की आवाज और लालू के ही अंदाज में एक लालू जेल में है एक लालू बाहर, करो गिरफ्तार, गिरफ्तार करो।
वीडियो में ‘लालू’ कहते हैं- दिल्ली में बैठा नरेंदर मोदी कहा दो करोड़ रोजगार देंगे। मोदी जी आप तो फरार हो गए। नीतीश कुमार बिहार में गिरफ्तार हो गए। जनता ने गिरफ्तार कर लिया। बताओ नीतीश नरेंद्र, डबल इंजन का तोता और नीतीश कुमार हैं आरएसएस के पोता। कहां है तुम्हारा खोता। तो इसका खोता है नागपुर में।
लालू आगे कहते हैं- हम कहना चाहते हैं पावर लाओ और गद्दी पर तेजस्वी को बैठाओ। 10 लाख नौकरी सरकारी पाओ। वे आगे कहते हैं- हम कहे थे नीतीश जी और नरेंद्र जी ये बिहार है उड़ती चिड़िया को हल्दी लगाता है। कहा बिहार में बहार है नीतीशे कुमार है, कहां रोजगाह है?
देखें ‘लालू’ के चुनावी कैंपेने का मजेदार वीडियो- https://www.facebook.com/watch/?v=359049268653256
प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को 71 और दूसरे चरण में 94 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। शनिवार को मतदान के बाद 10 नवंबर को मतगणना होगी। अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिलों में कुल 24 विधानसभा सीटें हैं। यहां मुस्लिमों की बड़ी तादाद है और यहां असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM मुकाबले को रोचक बनाएगी।
किसानों से जब चैनल ने उनके मुद्दे उठाने, उनकी बात करने वाले चैनलों के बारे…
सहज ने बताया कि इस डीकंपोस्ट टॉयलेट की वजह से रोजाना हजार लीटर पानी की…
गौरतलब है कि फरियादी महिला 2008 से लेकर 2015 तक एक पुरुष के साथ रिलेशन…
किसानों की लड़ाई शाहीन बाग़ की तरह हो गई है। धरना तो है लेकिन उसके…
भोजन में पत्तागोभी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। इसे उबालकर या सलाद के रूप…
क्रिसमस डे पूरी दुनिया में धूमधाम से हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है।…