
टीवी शो कुमकुम भाग्य की इंदु दादी यानी जरीना रोशन खान का निधन हो गया है। जरीना खान 54 साल की थीं। जरीना के निधन से पूरी टीवी इंडस्ट्री सदमे में है। रिपोर्ट के मुताबिक कुमकुम भाग्य की मौत कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुई है। जरीना खान के निधन से ना सिर्फ उनके को एक्ट्रेसेज सदमे में हैं बल्कि मेकर्स को भी धक्का लगा है। क्योंकि कुमकुम भाग्य टीवी को मोस्ट टीआरपी रेटिंग वाला टीवी शोज में शुमार था।
सीरियल में मुख्य भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस सृति झा (Sriti Jha) ने सोशल मीडिया पर वीडियो और उनके साथ तस्वीर शेयर कर दुःख जताया है। जरीना रोशन खान के साथ एक फोटो शेयर की है। जिसके साथ उन्होंने ब्रोकन हार्ट इमोजी बनाया है। सृति ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें जरीना, श्रीदेवी के गाने ‘हवा-हवाई’ पर डांस करती नजर आ रही हैं। शो के अन्य एक्टर विन राणा यानि, पूरब ने भी अपने इंस्टाग्राम पर जरीना रोशन खान की एक फोटो शेयर की है और उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
वहीं शब्बीर आहलूवालिया ने भी जरीना रोशन के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। शब्बीर ने एक तस्वीर साझा की जिसमें वह उन्हें किस करते दिख रहे हैं। फोटो शेयर करेत हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘ये चांद सा रोशन चेहरा।’ इसके साथ ही उन्होंने ब्रोकन हार्ट इमोजी बनाई है।
बता दें जरीना खान अपने एक्टिंग करियर में कई बड़ी फिल्मों और सीरियल्स का हिस्सा रहीं। कुमकुम भाग्य में वे इंदू दासी के किरदार में नजर आ रही थीं। इसके साथ ही वह ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी मुख्य भूमिका निभा चुकी थीं। कोरोनाकाल में टीवी दुनिया के लिए मुश्किलों का दौर गुजर रहा है। टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकार दुनिया से रूख्सत कर चुके हैं।