
कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। तीसरे चरण के इस लॉकडाउन में आमजन से लेकर सितारों तक के काम ठप पड़े हैं और लोग घर में बैठने को मजबूर हैं। इस बीच भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी मुंबई के अपने घर में परिवार संग समय बिता रहे हैं। इस दौरान खेसारी लाल ने उनकी कई फिल्मों में को-एक्ट्रेस रहीं काजल राघवानी से उनके वीडियो शो ‘खट्टी मिट्ठी बातें’ में कई पहलुओं पर बातें कीं।
काजल राघवानी ने लॉकडाउन की वजह से दैनिक सामानों को लेकर हो रही परेशानी पर बात करते हुए खेसारी लाल से कहती हैं कि मुंबई की लॉकडाउन ऐसी हालत है कि हमें सब्जियां नहीं मिल रही हैं। और बहुत सारी चीजें नहीं लेने जा पा रहे हैं क्योंकि दुकानें बंद हैं।
सत्तू खाकर लॉकडाउन में बिताए चार दिन
काजल की ये बात सुन खेसारी लाल कहते हैं कि सोच लीजिए कि मैं चार दिन तक सतुआ खाया हूं। चार दिन लगातार सतुआ खाया क्योंकि सब्जी की समस्या हो रही थी। और इसके साथ दाल खाकर रहा। खेसारी लाल आगे बताते हैं कि जब भी वह गांव जाते हैं तो घर से अरहर की दाल लेकर आते हैं।
खेसारी लाल ने आगे कहा, यहां लॉकडाउन की वजह से पूरा ब्लॉक था तो सब्जी मिल ही नहीं पा रही थी। और मेरे लिए सब्जी की लाइन लगाना बहुत मुश्किल थी। तो सत्तू और दाल खाकर ही चार दिनों तक गुजारा किया।
खेसारी की 2011 में आई थी पहली भोजपुरी फिल्म
बता दें ता देंं खेसारी लाल (Khesari Lal) ने अपने फिल्मी सफर (khesari lal movie) की शुरुआत साल 2011 में आई फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ से किया था। इस फिल्म के बाद खेसारी लाल एक सिंगर से बतौर एक्टर पहचाने जाने लगे। उनकी सिंगिंग के साथ कॉमिक टाइमिंग और डांसिंग भोजपुरी फिल्म मेकर्स को जंचने लगी और एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट खेसारी लाल के हिस्से में आने लगे। देखते-देखते खेसारी लाल एक साधारण नायक से सुपरस्टार बन गए।
60 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में खेसारी कर चुके हैं काम
खेसारी लाल के साथ काजल राघवानी ने दर्जनों फिल्मोंं में काम कर खूब सुर्खियां बटोरी। खेसारी लाल ने 2011 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। अब तक उन्होंने 60 से अधिक भोजपुरी फिल्में बना चुके है।