
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें पानी लगे एक खेत की जमीन अचानक ऊपर उठने लगती है। और करीब 5 फीट तक ऊपर उठ जाती है। यह घटना हरियाणा के करनाल की बताई जा रही है। इस मंजर को देख वहां के लोग काफी हैरान हैं। वहीं वीडियो बना रहे लोग भी इस नजारे को देख कुदरती करिश्मा जैसी बातें करते सुनाई देते हैं।
करनाल जिले के गांव कुछपुरा की यह घटना जितनी हैरान कर देने वाली है, उतना ही शांति देने वाला इसका जवाब भी है। पता चला है कि इस खेत में राख भरी गई थी, जिसमें मौजूद मिनरल्स बारिश में फूल गए। इसी की वजह से मिट्टी अचानक 5 फीट तक ऊपर उठ गई। हालांकि, अब यह जमीन काफी हद तक ठीक भी हो गई है।
खेत का पानी सूखने के बाद मिट्टी वापस नीचे बैठ गई है
जमीन उठने की यह घटना 15 जुलाई को करनाल जिले के गांव कुछपुरा की है। खेत मालिक के भाई ने बताया कि नफे सिंह ने अपनी ढाई एकड़ में से एक एकड़ जमीन से कुछ समय पहले मिट्टी उठवाई थी। इसके बाद यहां करीब 15 फीट तक राइस मिल से निकली हुई राख भरवाकर ऊपर कुछ ही महीने पहले मिट्टी की 3 फीट मोटी परत बिछवा दी। इस पर नफे सिंह ने धान लगवा दिया। दो-तीन लगातार हुई भारी बारिश के बाद यहां मिट्टी अचानक ऊपर उठ गई और वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया।
वीडियो पोस्ट करते हुए एक ट्वीटर यूजर ने लिखा, “पानीपत UP बॉर्डर पर जमीन अचानक ही उपर की ओर उठने लगी, कुदरत का करिश्मा.
रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के बाद खेत में एक सीमा से अधिक खुदाई करने के कारण किसान के ऊपर माइनिंग विभाग के द्वारा एक मामला भी दर्ज किया गया है।