
बॉलीवुड की दुनिया जितनी खुली और चमकीली है उतनी है घुटन और उदासीभरी भी है। बड़े पर्दे पर सितारों की एक अलग छवि दिखती है लेकिन उनकी असल जिंदगी की तस्वीरें काफी धुंधली होती हैं। बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हुए जिनकी लवस्टोरी और मैरिज ने रातों-रात सुर्खियां बटोरी लेकिन कुछ ही समय के बाद उनके ब्रेकअप ने भी लोगों को कम हैरान नहीं किया। और मामला तलाक तक पहुंच गया। ऐसे ही हम यहां उन सितारों की पत्नियों के बारे में जिक्र करेंगे जिन्होंने तलाक का दर्द झेलने के बाद दूसरी बार अपना घर तक नहीं बसाया। सारी तस्वीरें सोशल मीडिया से ली गई हैं।
अमृता सिंह (Amrita Singh)

रीना दत्ता (Reena Dutta)

सुजैन खान (Sussanne Khan)

पूजा बेदी (Pooja Bedi)

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)


मोना कपूर ( Mona Shourie Kapoor)

जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget)

हनी ईरानी (Honey Irani)

निक्की बेदी (Nikki Bedi)

तलाक के बाद प्रोतिमा लगातार अपनी ज़िन्दगी से जद्दोजहद कर उसको सामान्य बनाने के प्रयास में लगी थी कि तभी मानसिक रोग से ग्रसित उनके युवा बेटे ने आत्महत्या कर ली उसकी मौत के सदमे से उभरना प्रोतिमा के लिए मुश्किल था और इस ग्लैमरस फेस पर हमेशा के लिए निराशा छा गयी। ज़िन्दगी से हारने के बाद इन्होंने अपना नाम बदलकर ‘प्रोतिमा गौरी’ कर दिया और सब कुछ त्याग हिमालय की तरफ अपना रूख किया और कैलाश मानसरोवर की यात्रा के दौरान हुए ‘मालपा लैंडस्लाइड’ की दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। कबीर बेदी ने दूसरी शादी Susan Humphreys से की इसके बाद दोनों का साल 1990 में तलाक हो गया। वहीं उनकी तीसरी पत्नी निक्की बेदी एक ब्रिटिश टीवी प्रेजेंटर थी। निक्की बेदी और कबीर बेदी की शादी करीब 13 साल चली। फिर दोनों अलग हो गए। इसके बाद कबीर बेदी ने 70 साल की उम्र में तीसरी बार शादी रचा ली। हालांकि निक्की बेदी अकेले ही रहती हैं।
आरती बजाज (Aarti Bajaj)
