अब निशा रावल ने मीडिया के सामने इस बात का जिक्र किया है कि करण ने उन पर कई बार हाथ उठाया है और ये उनके लिए बेहद मामूली सी बात है। निशा ने मीडिया से बातचीत में कहा, कई बार करण ने घूंसा मारा है और उसके कारण उनके चेहरे पर निशान भी आए हैं।
अभिनेता करण मेहरा पर उनकी पत्नी निशा रावल ने मारपीट का आरोप लगाया था।
टीवी के मशहूर एक्टर करण मेहरा और अभिनेत्री निशा रावल के बीच का विवाद काफी बढ़ता जा रहा है। दोनों की शादी टूटने के बाद मीडिया के सामने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
करण को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
दरअसल, अभिनेता करण मेहरा पर उनकी पत्नी निशा रावल ने मारपीट का आरोप लगाया था। वहीं पुलिस में इसकी शिकायत भी की थी। जिसके बाद गोरेगांव पुलिस ने करण को गिरफ्तार भी कर लिया था।
करण पर निशा ने लगाया घूंसा मारने का आरोप
अब निशा रावल ने मीडिया के सामने इस बात का जिक्र किया है कि करण ने उन पर कई बार हाथ उठाया है और ये उनके लिए बेहद मामूली सी बात है। निशा ने मीडिया से बातचीत में कहा, कई बार करण ने घूंसा मारा है और उसके कारण उनके चेहरे पर निशान भी आए हैं।
खून बहता निशा ने दिखाई तस्वीर
इस दौरान निशा ने मीडिया के सामने अपनी दो तस्वीरें भी दिखाईं जिसमें एक फोटो में उनकी आंख पर निशान नजर आया और दूसरी तस्वीर में उनके सिर से खून बहता दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि ये सब मेरे लिए आसान नहीं है, मुझे भी कैमरे के सामने जाना है। मैं ये नहीं चाहती कि एक दिन मेरा बच्चा बड़े होकर कहे कि मां तुम्हें अपने लिए खड़े होना चाहिए था। मैं उसके सामने गलत उदाहरण नहीं रखना चाहती।
हालांकि करण ने निशा के इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि निशा ने खुद दीवार के खिलाफ अपना सिर मारा और झूठे आरोपों के साथ उसकी जिंदगी को बर्बाद करने की धमकी दी।
श का स्वैग, प्रशांत नील का निर्देशन, ताली बजाने योग्य संवाद, आश्चर्यजनक एक्शन सेट-पीस और…
बैंक अधिकारी इस घटना की पड़ताल कर रहे हैं। सीओ ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा…
विधान परिषद चुनाव के लिए 15 मार्च से बुलंदशहर में नामांकन की प्रक्रिया चल…
हरभजन ने 1998 में शारजाह में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच से अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया…
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि शनिवार 25 दिसंबर से प्रदेशव्यापी रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया…
लाइसेंस में संशोधन 21 दिसंबर को जारी किए गए थे और 22 दिसंबर को इनका…