नई दिल्ली से डिब्रुगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, चेन्नई, बैंगलुरु, मुंबई, अहमदाबाद और जम्मू के लिए गाड़ियाँ चलेंगी।
आज शाम 4 बजे से शुरू होगी बुकिंग।
लॉकडाउन के बीच रेलवे ने 12 मई से देश के 15 शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रही है जिसकी बुकिंग 11 मई से शुरू कर दी गई है। जो ट्रेने अपने गंतव्य के लिए जाएंगी उनमें वापसी के लिए भी बुकिंग हो सकेगी। भारतीय रेलवे शुरुआत में केवल 30 यात्री ट्रेने ही चलाएगी जो अधिकतर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होकर देश के विभिन्न शहरों में जाएंगी। 12 मई से जो ट्रेनें चलाई जाएंगी वह श्रमिक ट्रेनों से अलग होंगी। श्रमिक ट्रेने पहले की तरह ही चलती रहेंगी। प्रवासी मजदूरों के लिए जो 300 ट्रेनें चलाई जा रही हैं वह चलती रहेंगी।
कौन से रूट पर चलेंगी रेलगाड़ियां?:
नई दिल्ली से डिब्रुगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, चेन्नई, बैंगलुरु, मुंबई, अहमदाबाद और जम्मू के लिए गाड़ियाँ चलेंगी।
कहां से होगी बुकिंग
स्पेशल ट्रेन में यात्रा के लिए IRCTC की वेबसाइट पर बुकिंग होगी। हालांकि शारीरिक दूरी बनाए रखने को लेकर इन ट्रेनों में सीटों की संख्या कम होगी।
राजधानी के जितना होगा किराया
ये सोच रहे हैं कि ये श्रमिक ट्रेन की तरह ही होगी तो ये आपकी भूल है। इन ट्रेनों का किराया राजधानी के किराए के बराबर होगा। किसी भी तरह की यात्रियों को रियायत नहीं दी जाएगी। रेलवे ने 215 स्टेशनों को कोविड केयर सेंटर के रूप में चुना है। इन स्टेशनों को कोरोना से संक्रमितों के उपयोग में लाया जाएगा। वहीं 85 स्टेशनों पर स्वास्थ्य सुविधाएं भी मुहैया कराए जाएंगे। इन सेंटर के लिए 20 हजार कोच रिजर्व रखने का रेलवे ने फैसला किया गया है। इन कोचों को यात्रियों को ले जाने के लिए इस्तेमाल नहीं होगा।
ये भी जानें
जो यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कराएंगे उन्हें कम से कम 1 घंटा पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा। स्टेशन पर ना तो टिकट मिलेंगे ना ही प्लेटफॉर्म टिकट बिकेंगे। वहीं यात्रा के समय आरोग्य सेतु एप का डाउनलोड होना अनिवार्य रखा गया है। इसके बिना आप सफर नहीं कर पाएंगे।
ट्रेन में कम रहेंगे स्टाफ
इन ट्रेनों में रेलवे के कम स्टाफ रखे जाएंगे ताकि संक्रमण ना फैले। ट्रेन में वही लोग यात्रा कर पाएंगे जो कोरोना पॉजीटिव नहीं होंगे। ट्रेन पर बोर्डिंग करने से पहले सबकी स्क्रीनिंग की जाएगी।
नहीं मिलेंगे चादर, कंबल और तौलिया
अमूमन सामान्य दिनों में जिस प्रकार एसी के कोचों में चादर, कंबल, तौलिया प्रदान किया जाता था, इस यात्रा के दौरान नहीं मिलेगा। यह सिर्फ संक्रमण के ना फैलने के एहतियात के तौर पर किया जा रहा है। हालांकि कोच में तापमान सामान्य दिनों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा होगा।
नहीं होंगे पेंट्री कार
इन स्पेशल ट्रेनों में पेंट्री कार नहीं होगा। यात्री को खुद ही पीने का पानी और खाने की व्यवस्था करनी होगी।
आज विद्राेही राहुल सांकृत्यायन का जन्मदिवस है। राहुल सांकृत्यायन सच्चे अर्थों में जनता के लेखक…
वाराणसी के आर्यन इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले पुष्कर ने बताया कि, "कोरोना के बढ़…
क्या चुनाव आयोग अमित शाह पर कार्रवाई कर सकता है? इस सवाल को पूछ कर…
पंकज त्रिपाठी ने कहा कि इंडस्ट्री में आउटसाइडर्स की सफलता की राह इतनी आसान नहीं…
तीसरे चरण के मतदान के दिन आरामबाग से टीएमएसी उम्मीदवार सुजाता मंडल खान पोलिंग बुथ…
बॉलीवुड स्टार कबीर बेदी (Kabir Bedi) ने अपनी जिंदगी में 3 बार शादियां की। कबीर…