पांच दिवसीय दिवाली के त्योहार को कार्तिक मास की त्रयोदशी यानी धनतेरस से भाईदूज तक मनाया जाता है।
दीवाली का त्योहार 14 नवंबर (शनिवार) को मनाया जाएगा। पांच दिवसीय दिवाली के त्योहार को कार्तिक मास की त्रयोदशी यानी धनतेरस से भाईदूज तक मनाया जाता है। इसमें धनतेरस, नरक चौदस, दीवाली, गोवर्धन और भाईदूज शामिल हैं। दिवाली की शाम मां लक्ष्मी और भगवान गणेश का पूजन किया जाता है।
क्यों की जाती हैं दीवाली पर देवी लक्ष्मी की पूजा
मान्यता के अनुसार राक्षस राज बलि ने अपने शौर्य के बल पर देवी लक्ष्मी एवम अन्य कई देवी देताओ को बंधक बना लिया था। सभी राजा कई दिनों तक राक्षस बलि के बंधक थे, जिसके बाद इसी कार्तिक माह की अमावस्या को भगवान विष्णु ने सभी देवी देवताओं एवम लक्ष्मी जी को स्वतंत्र करवाया। वहाँ से निकल कर सभी देवी देवता एवम लक्ष्मी जी क्षीरसागर पहुँचे एवम गहरी निद्रा में सो गए. इसलिए पुराणों में यह कहा गया हैं कि दिवाली उत्सव में घरों में साफ़ सफाई होना चाहिये, ताकि देवी लक्ष्मी उस दिन क्षीरसागर ना जाकर भक्तो के घरो में ही सो जाए, जहाँ भगवान का वास होता हैं वहाँ दरिद्रता नहीं होती हैं और वही धन का आगमन होता हैं और आज के समय में खुशियों का दूसरा नाम धन प्राप्ति ही हैं।
इस दिन लोग विधि-विधान से पूजा करने के साथ ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दिवाली की शुभकामनाएं, तस्वीरें, संदेश आदि भेजकर देते हैं। ऐसे हम आपको बता रहे हैं कुछ चुनिंदा दिवाली शुभकामना संदेश और तस्वीरें, जिन्हें भेजकर आप दोस्तों को कर सकते हैं विश-
दिवाली पर शायरी ( Diwali Shayari )
जगमग दीपो की माला
चारो और हैं निर्मल उजाला
देहलीज पर सजी हैं सुंदर रंगौली
मीठे पकवानों सी हैं सबकी बोली
चलो भूले मत भेद दिल के
दीपावली मनाये आज फिर मिल के
================
दोस्तों की मची हैं धूम
कर रहे हैं बूमाबुम
मस्त सजेगी ये दिवाली
साथ में हैं नयी नवेली घरवाली
================
मंगल बेला आई
करो देवी का सत्कार
धन धान मिलेगा अपार
निर्मल मन से करो नमस्कार
================
आया हैं दीपो का त्यौहार
तैयारी करी हैं बेशुमार
बस अब हैं यारों का इन्तजार
आयेंगे अपने तब ही सजेगी बहार
================
दीपक की ज्वाला सा तेज हो
घर में सुख समृद्धि का समावेश हो
करते हैं भगवान से दुआ
हर कष्ट जीवन के दूर हो
================
जैसे कृष्ण भगवान ने
नरकासुर का नाश किया,
वैसे ही भगवान आपके जीवन से
दुखों का नाश करें।
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं
===============
चांद को चांदनी मुबारक
सूरज को रोशनी मुबारक
आपको और आपके पूरे परिवार को
नरक चतुर्दशी और दिवाली मुबार
================
सत्य पर विजय पाकर
काली चौदस मनाएं
मन में श्रद्धा और विश्वास रख कर
हर मनोकामना को पूरा होता पाएं
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं!!
================
दीपावली आए तो रंगी रंगोली,
दीप जलाए, धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडियां सबको भाए..
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!
================
सोने का रथ चांदी की पालकी,
बैठ कर जिसमें मां लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को,
दीवाली 2020 की बधाई।
किसानों से जब चैनल ने उनके मुद्दे उठाने, उनकी बात करने वाले चैनलों के बारे…
सहज ने बताया कि इस डीकंपोस्ट टॉयलेट की वजह से रोजाना हजार लीटर पानी की…
गौरतलब है कि फरियादी महिला 2008 से लेकर 2015 तक एक पुरुष के साथ रिलेशन…
किसानों की लड़ाई शाहीन बाग़ की तरह हो गई है। धरना तो है लेकिन उसके…
भोजन में पत्तागोभी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। इसे उबालकर या सलाद के रूप…
क्रिसमस डे पूरी दुनिया में धूमधाम से हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है।…