
गाजीपुर न्यूज़। गाजीपुर के वीर अब्दुल हमीद सेतु में दो स्पैम के बीच अधिक गैप हो जाने के चलते भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। भारी वाहनों के आवागमन पर रोक 10 नवंबर तक रहेगा। जिलाधिकारी एम पी सिंह ने इस बाबत निर्देष दिया है। जिलाधिकारी ने यह निर्देष भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, वाराणसी के पत्र को देखते हुए दिया है।
परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, वाराणसी के पत्र दिनांक 07.11.2020 द्वारा वीर अब्दुल हमीद सेतु से भारी वाहनो के आवागमन के कारण पुल के दो स्पैम के बीच मानक से अधिक गैप होने के फल स्वरूप उसकी मरम्मत हेतु दिनांक 10.11.2020 (मरम्मत अवधि) तक के लिए पूर्णतया बन्द किए जाने का अनुरोध किया है।
जिलाधिकारी एम पी सिंह (मंगला प्रसाद सिंह) ने निर्देष दिये है कि उपरोक्त के दृष्टिगत गाजीपुर-जमानियां-सैय्यदराजा एन एच-97 वीर अब्दुल हमीद सेतु से दो-पहिया वाहन, पैदल आवागमन को छोड़कर सभी प्रकार के हल्के/भारी वाहनों के आवागमन दिनांक 10.11.2020 (सेतु की मरम्मत की अवधि ) तक के लिए पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। जनपद मुख्यालय से जमानियां-सैय्यदराजा-सेवराई की ओर आने-जाने वाले हल्के/भारी वाहनों का आवागमन जमानियॉ-धरम्मरपुर मार्ग से निर्धारित क्षमता के अनुसार होगा।