सभी मरीज प्रवासी हैं जो 23 मई से 25 मई के बीच महाराष्ट्र से लौटे थे। इन सभी प्रवासियों का 27 मई को सैंपल लिया गया था जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
गाजीपुर में कोरोना के 132 हुए मरीज।
गाजीपुरः कोरोना का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। अनलॉक-1 के तीसरे दिन गाजीपुर जिले में 7 नए कोरोना मरीज मिले हैं। सभी मरीज प्रवासी हैं जो 23 मई से 25 मई के बीच महाराष्ट्र से लौटे थे। इन सभी प्रवासियों का 27 मई को सैंपल लिया गया था जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी मरीजों को मोहम्मदाबाद एल-1 कोविड अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं इन प्रवासियों के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार की जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में जिले में कोरोना के मरीजों में और बढ़ोत्तरी होगी।
जिला प्रशासन ने इन सात मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सभी संक्रमित प्रवासी 23 से 25 मई के बीच महाराष्ट्र से लौटे थे। सभी को संदिग्ध मानते हुए इनका 27 मई को सैंपल लिया गया था जिनकी पुष्टि कोरोना पॉजिटिव के रूप में हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य ने कहा, बुधवार की सुबह मिले सात कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से कासिमाबाद तहसील के नसीरपुर, सुरवत गांव के चार, करंडा के लीलापुर गांव में दो और इसी थाना क्षेत्र के नारायणपुर में एक मरीज मिला है।
जिले में कोरोना मरीजों के संख्या पहुंची 132
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जिले में 2 अप्रैल को पहला कोरोना से संक्रमित व्यक्ति मिला था। इसके बाद से ये सिलसिला बढ़ता गया और पिछले 1 महीने के भीतर प्रवासी श्रमिकों के आने से संक्रमितों की संख्या और तेजी से बढ़ी है। जिले में अब तक 132 लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। वहीं 2747 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं। इसमें से 2377 की रिपोर्ट आ आने के बाद 132 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। संक्रमण से ठीक हुए मरीजों की बात करें तो अब तक 68 लोग इस बीमारी से रिकवर भी हो चुके हैं। अभी भी 377 की रिपोर्ट आनी बाकी है।
वाराणसी में 190 पहुंची मरीजों की संख्या
उधर, वाराणसी में भी संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अनलॉक 1 के तीसरे दिन भी कुछ ही इलाकों में दुकानें खुलीं। वहीं हॉटस्पॉट में सन्नाटा पसरा रहा। जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 190 हो चुकी है। वहीं 123 लोग ठीक भी हो चुके हैं। शहर में रोडवेज से एसी बसों की सेवा शुरू कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 8729
राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 8729 तक पहुंच गई है। एक दिन में 300 से ज्यादा मामले सामने आए तो 24 घंटे के भीतर 7 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
गौतमबुद्ध नगर से सांसद महेश शर्मा के करीबी संचित शर्मा उर्फ सिंग्गा पंडित पर अज्ञात…
किशोर ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार पर 15 साल पहले एक गांव में जूता…
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक बयान में यह भी कहा कि उच्चतम न्यायालय की…
न्यायालय ने नुपुर शर्मा को अपनी इस टिप्पणी के लिए देश से माफी मांगने को…
अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध पर अजीत डोभाल ने कहा कि जहां तक…
पी के सहगल ने सेना में नियुक्ति की नयी अल्पकालिक 'अग्निपथ योजना' को सेना के…