इंदौर के एक सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में एक लावारिस शव के स्ट्रैचर में ही सड़ जाने और कंकाल बन जाने का मामला सामने आया है।
कंकाल में तब्दील हुआ शव किस व्यक्ति का है और एमवायएच के मुर्दाघर में कब पहुंचा था?
इंदौर के एक सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में एक लावारिस शव के स्ट्रैचर में ही सड़ जाने और कंकाल बन जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया में इसकी तस्वीर सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने जांच के आदेश दिये हैं।
शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) के अधीक्षक प्रमेंद्र ठाकुर ने बुधवार को समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “हमने लावारिस शव सड़ने के मामले की जांच के लिये समिति बनायी है। जांच में एमवायएच का जो भी कर्मचारी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।”
हालांकि यह नहीं बताया कि कंकाल में तब्दील हुआ शव किस व्यक्ति का है और एमवायएच के मुर्दाघर में कब पहुंचा था?
इस बीच, पुलिस भी इस सवाल से कन्नी काटती दिखायी दे रही है। संयोगितागंज पुलिस थाने के प्रभारी राजीव त्रिपाठी के मुताबिक एमवायएच प्रबंधन ही जानकारी दे सकता है कि लावारिस शव अस्पताल के मुर्दाघर में कब और कैसे पहुंचा था?” उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हमें संयोगितागंज क्षेत्र में जितने भी लावारिस शव मिले, उन सबका कानूनी औपचारिकताओं के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है।”
शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में 16 फ्रीजर शवों को रखने के लिए मौजूद है लेकिन अधिकांश फ्रीजर बंद होने के कारण कई शव बाहर ही रखें रखे बदबू मारने लगते हैं। दिल को कंपा देने वाली तस्वीर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिम्मेदार अधिकारी अपना फर्ज किस तरह निभा रहे हैं।
एम वाई हॉस्पिटल से दो सौ कदम की दूरी पर बने मरच्यूरी रूम के बाहर स्टेट लाइट बंद है जिसके कारण अंधेरा होने से अधिकांश शव स्ट्रेचर से नीचे गिर चुके हैं। वहीं जब इस शव का मामला मीडिया में आया तो एम वाय हॉस्पिटल के प्रबंधन में हलचल मच गई तो आनन फानन में एमवाय अधीक्षक पीएस ठाकुर ने पहले तो उस लाश को वहां से हटवाया और नगर निगम को पत्र लिखकर लाश का अंतिम संस्कार करने की बात कही। वहीं पीएम रूम के इंचार्ज को भी एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही इस मामले में जिस किसी की भी लापरवाही है उन पर कार्यवाही की बात कही।
अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध पर अजीत डोभाल ने कहा कि जहां तक…
पी के सहगल ने सेना में नियुक्ति की नयी अल्पकालिक 'अग्निपथ योजना' को सेना के…
श का स्वैग, प्रशांत नील का निर्देशन, ताली बजाने योग्य संवाद, आश्चर्यजनक एक्शन सेट-पीस और…
बैंक अधिकारी इस घटना की पड़ताल कर रहे हैं। सीओ ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा…
विधान परिषद चुनाव के लिए 15 मार्च से बुलंदशहर में नामांकन की प्रक्रिया चल…
हरभजन ने 1998 में शारजाह में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच से अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया…