नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने शनिवार को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन उन शिक्षकों को धन्यवाद देने का है, जो इस महामारी के दौरान भी अपने विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए अनवरत प्रयास कर रहे हैं।
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू की ओर से ट्वीट किया, ‘‘शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी गुरुजनों का अभिनन्दन! आज हम सब मिलकर, देश के उन सभी शिक्षकों को धन्यवाद दें जो इस महामारी के दौरान भी अपने विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए अनवरत प्रयास कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उनके समर्पण, साहस और उनकी निस्वार्थ सेवा को सलाम करें।’’ नायडू ने देश के प्रथम उपराष्ट्रपति तथा द्वितीय राष्ट्रपति रहे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि भी दी।
उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘वह सुप्रसिद्ध शिक्षक, विचारक, विद्वान, राजनेता और लेखक थे। उनका जीवन, काम और विरासत प्रत्येक भारतीय को प्रेरित करता रहेगा।’’ गौरतलब है कि हर साल पांच सितंबर को डॉ. राधाकृष्णन की जयंती ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनायी जाती है।
गौतमबुद्ध नगर से सांसद महेश शर्मा के करीबी संचित शर्मा उर्फ सिंग्गा पंडित पर अज्ञात…
किशोर ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार पर 15 साल पहले एक गांव में जूता…
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक बयान में यह भी कहा कि उच्चतम न्यायालय की…
न्यायालय ने नुपुर शर्मा को अपनी इस टिप्पणी के लिए देश से माफी मांगने को…
अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध पर अजीत डोभाल ने कहा कि जहां तक…
पी के सहगल ने सेना में नियुक्ति की नयी अल्पकालिक 'अग्निपथ योजना' को सेना के…