
कोरोना वॉरियर्स पर हमले की एक और घटना सामने आ रही है। ताजा मामला बेंगलुरु के पदारायणपुरा क्षेत्र का है। सोशल मीडिया पर घटना से संबंधित वायरल वीडियो के मुताबिक सैकड़ों लोग सड़कों पर जमा हैं और तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रविवार रात बीबीएमपी की टीम कुछ संदिग्ध लोगों को क्वॉरंटाइन के लिए पहुंची थी। ये वे लोग थे जो कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए थे। पहचान किए गए व्यक्तियों को दो समूह में भेजा जाना था। पहले समूह में करीब 15 लोगों को क्वॉरंटाइन के लिए भेज दिया गया लेकिन जब दूसरे समूह के भेजने की बारी आई तो लोग सड़कों पर उतर आए और अधिकारियों के साथ बदसलूकी करने लगे। लोग इस बात के साथ विरोध कर रहे थे कि उनका परीक्षण मौके पर ही किया जाए। इस दौरान वे जमकर हंगामा किए और बैरिकेट्स हटाकर तोड़फोड़ करने लगे।
डीसीपी के मुताबिक–
करीब 100 लोग सड़कों पर उतर आए थे। डीसीपी(पश्चिम) के मुताबिक उत्पाती तत्वों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और अस्पताल जाने से इंकार करने लगे। उनकी पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। घटना में शामिल लोगों के खिलाफ खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’
Advertisement
बता दें पुलिस ने उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए 54 लोगों को हिरासत में ले लिया है और जांच जारी है। केंद्रीय मंत्री प्रह्राद जोशी ने भी घटना की निंदा करते हुए इसके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उधर, भाजपा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने भी कहा कि कानून तोड़ने वालों और लोगों की सेहत को खतरे में डालने वालों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ होनी चाहिए।