
गुरु को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है। छात्र और शिक्षक के बीचा का रिश्ता भी सबसे सम्मानित माना गया है लेकिन बिहार के बक्सर जिले के एक विद्यालय से ऐसी खबर सामने आई है जिसने इस रिश्ते को तार-तार कर दिया है।
यह मामला बक्सर जिले के डुमरांव प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित मध्य विद्यालय का है। विद्यालय में खिरौली के नियोजित शिक्षक वंश नारायण चौबे ने छात्राओं के साथ गन्दी हरकत किया करता था। ना सिर्फ वंश नारायण बल्कि विद्यालय के और भी शिक्षकों पर सवाल उठे हैं।
दरअसल, यहां शिक्षक छात्राओं को निर्वस्त्र कर उसे नचवाते थे। वहीं, जब छात्राएं ऐसा करने से मना करती थीं तब शिक्षक उनकी पिटाई भी करते थे। इस मामले का खुलासा बाल कल्याण समिति की जांच में सामने आया है।
इस पूरे मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, 16 सितंबर को वर्ग एक क्लास टीचर क्लास बंद कर मासूम बच्चियों को निवस्त्र कर नचवा रहे थे। इस दौरान अन्य छात्र भी क्लास रूम में मौजूद थे। सभी को शिक्षक ने आंख बंद करने के लिए कहा। लेकिन, इस दौरान एक छात्र ने अपना आंख बंद नहीं किया और इस पूरे प्रक्रम को देखा।
शिक्षक ने उस लड़के को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। जिसकी जानकारी उसने अपने अभिभावक को दे दी। जिसके बाद अभिभावक स्कूल आ धमके और शिक्षक के साथ उनकी हाथापाई भी हुई। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। जिसकी सूचना पर शिक्षा विभाग के अधिकारी आ धमके। शिक्षा विभाग के अधिकारी ने पूरे मामले की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने छात्र और छात्राओं से बात भी की। जिसके बाद विद्यार्थियों ने उन पर कई आरोप भी लगाया। वहीं, मामले की जांच की जा रही है यदि शिक्षक दोषी पाया गया तब उन पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।