
बिहार चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। इस बीच रुझानों के उपर नीचे होने की तस्वीर भी सामने आ रही हैं। ताजा रुझानों के अनुसार महागठबंधन NDA से पीछे चल रही है। आमतौर पर ऐसे दिन में लालू प्रसाद यादव टीवी से चिपके रहते हैं लेकिन चारा घोटाला में सजा काट रहे आरजेडी चीफ रुझानों में अपनी पार्टी के पिछड़ते देख जेल के लान में धूप सेंकते देखे गए हैं।
बीजेपी ने आरजेडी को पीछे छोड़ा
चुनाव आयोग के रुझानों में बीजेपी ने आरजेडी को पीछे छोड़ दिया है। वह बिहार की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है। रुझानों में बीजेपी 62 सीटों पर आगे है जबकि आरजेडी 60 सीटों पर आगे चल रही है।
वहीं NDA चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार 130 सीटों पर आगे है। बीजेपी 58 सीटों पर, जेडीयू 46, वीआईपी 5 और हम 1 सीट पर आगे है। महागठबंधन 100 सीटों पर आगे है। आरजेडी 57 सीटों पर आगे है।

तेजप्रताप यादव हसनपुर से आगे
बिहार विधानसभा चुनाव में हसनपुर सीट से जेडीयू के राजकुमार राय पीछे हो गए हैं। दूसरे राउंड की मतगणना में तेजप्रताप आगे निकल गए हैं। हालांकि इससे पहले तेजप्रताप यादव 1500 से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे थे। वहीं इमामगंज से बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पीछे चल रहे हैं। यहां से आरजेडी के उदय नारायण चौधरी आगे चल रहे हैं।