रितेश पांडे ने फेसबुक लाइव के दौरान कहा- एक गायक जो किसी के दरवाजे पर जाता है या किसी मंच पर जाता है, वो भी…
रितेश पांडे ने कहा कि ये जांच का विषय है कि गोलू संयोगवश लगा या फिर जानबूझकर मारा गया है।
बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के महाकरपुर गांव में 26 अक्टूबर की रात भाजपा नेता भानु दुबे के बेटे की जन्मदिन पार्टी में हर्ष फायरिंग में सिंगर गोलू राजा को गोली लगने की घटना पर भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे ने काफी नाराजगी जाहिर की है। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार से ऐसे कार्यक्रम में असलहा ले जाने पर पाबंदी लगाने की मांग की है।
रितेश पांडे ने फेसबुक लाइव के दौरान कहा- एक गायक जो किसी के दरवाजे पर जाता है या किसी मंच पर जाता है, वो भी किसी का दुलारा और किसी मां का बेटा होता है। कार्यक्रम के दौरान इस तरह का मजाक उचित नहीं है। ये बहुत ही गलत बात है कि कार्यक्रम में कोई भी गायक या डांसर आए, उसके साथ इस तरह का खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।
भोजपुरी सिंगर गोलू राजा को गोली लगने के मामले में भाजपा नेता गिरफ्तार
रितेश पांडे ने सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि जो भी इस तरह के कार्यक्रम होते हैं, उनमें असलहा और हथिहार पर सरकार पाबंदी लगाए। ऐसे कार्यक्रम सिर्फ मनोरंजन के लिए होते हैं तो उसमें सिर्फ मनोरंजन ही हो। रितेश पांडे ने कहा कि किसी भी जिंदगी के साथ खिलवाड़ करना उचित नहीं है।
रितेश पांडे ने कहा कि ये जांच का विषय है कि गोलू को गोली संयोगवश लगा या फिर जानबूझकर मारा गया है। लेकिन इस जड़ को ही खत्म कर दिया जाए कि कार्यक्रम में असलहा और हथिहार ले जाने की अनुमति ही ना हो। तभी इन चीजों से निजात मिल सकता है। आगे से इन सब बातों पर ध्यान रखना होगा।
रितेश पांडे ने उत्तर प्रदेश सरकार से गुजारिश की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम को लेकर जो भी जिलाधिकारी के पास जाए यह सुनिश्चित कराया जाए कि वहां कोई भी असलहा लेकर ना जाए। यह उचित रहेगा। रितेश ने गोलू के शीघ्र स्वास्थ्य को लेकर प्रार्थना करते हुए कहा कि मैं मां से प्रार्थना करता हूं कि वे गोलू राजा को जल्द जल्द स्वस्थ करें।
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र में पिछले दिनों जन्मदिन के उत्सव में हर्ष फायरिंग के दौरान भोजपुरी गायक और अभिनेता गोलू राजा को गोली लगने के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता भानु दुबे को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अनिल तिवारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि भाजपा नेता भानु दुबे को बुधवार को उसके गांव के समीप एक तिराहे से गिरफ्तार किया गया।
किसानों से जब चैनल ने उनके मुद्दे उठाने, उनकी बात करने वाले चैनलों के बारे…
सहज ने बताया कि इस डीकंपोस्ट टॉयलेट की वजह से रोजाना हजार लीटर पानी की…
गौरतलब है कि फरियादी महिला 2008 से लेकर 2015 तक एक पुरुष के साथ रिलेशन…
किसानों की लड़ाई शाहीन बाग़ की तरह हो गई है। धरना तो है लेकिन उसके…
भोजन में पत्तागोभी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। इसे उबालकर या सलाद के रूप…
क्रिसमस डे पूरी दुनिया में धूमधाम से हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है।…