आईआईएम इंदौर के निदेशक हिमांशु राय ने बताया है कि इस बार कैट का समय घटाया गया है। परीक्षा 3 घंटे की नहीं, बल्कि सिर्फ…
cat exam date 2020, cat application form,
CAT 2020 exam latest update: आईआईएम (IIM) समेत देश के टॉप प्रबंधन संस्थानों में पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 (CAT) का आयोजन 29 नवंबर 2020 को होने जा रहा है। इस बार कोरोना वायरस महामारी (Covid19 Pandemic) के कारण इस परीक्षा में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। परीक्षा का आयोजन कर रहे आईआईएम इंदौर (IIM Indore) ने इस संबंध में सूचना जारी की है।
आईआईएम इंदौर के निदेशक हिमांशु राय ने बताया है कि इस बार कैट का समय घटाया गया है। परीक्षा 3 घंटे की नहीं, बल्कि सिर्फ 2 घंटे की होगी। परीक्षा में तीन सेक्शंस होते हैं। पहले हर सेक्शन एक घंटे का होता था। लेकिन इस बार 40-40 मिनट के सेक्शंस होंगे। इसके अलावा परीक्षा के सत्रों की संख्या भी बढ़ाई गई है। पहले दो सेशंस में परीक्षा ली जाती थी। इस बार तीन सेशंस होंगे।
परीक्षा के दौरान एक समय पर अभ्यर्थियों की संख्या कम हो, और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके, इसलिए यह फैसला लिया गया है। सेशंस की संख्या बढ़ाकर परीक्षा का समय घटाया गया है। हिमांशु राय ने कहा कि ‘आईआईएम बिना केंद्रों की जांच किए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा नहीं सकते थे। इसलिए परीक्षा का समय कम कर सेशंस की संख्या बढ़ाना ही सबसे सही उपाय लगा। साथ ही हमने यह भी सुनिश्चित किया है कि दो सेशंस के बीच पर्याप्त समय अंतराल हो, ताकि स्टूडेंट्स की एग्जिट और एंट्री, सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया उचित ढंग से हो सके।’
किसानों से जब चैनल ने उनके मुद्दे उठाने, उनकी बात करने वाले चैनलों के बारे…
सहज ने बताया कि इस डीकंपोस्ट टॉयलेट की वजह से रोजाना हजार लीटर पानी की…
गौरतलब है कि फरियादी महिला 2008 से लेकर 2015 तक एक पुरुष के साथ रिलेशन…
किसानों की लड़ाई शाहीन बाग़ की तरह हो गई है। धरना तो है लेकिन उसके…
भोजन में पत्तागोभी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। इसे उबालकर या सलाद के रूप…
क्रिसमस डे पूरी दुनिया में धूमधाम से हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है।…