मिताभ बच्चन का सेट पर आना और जया बच्चन से मिलना राजेश खन्ना को बिल्कुल पसंद नहीं आता था। वो जया बच्चन को अमिताभ से न मिलने की सलाह देते थे। ऐसे ही एक बार अमिताभ जया से मिलने सेट पर पहुंचे तो राजेश खन्ना काफी नाराज हो गए। उन्होंने तब जया से कहा था, ‘देखो इस लड़के का कुछ नहीं होगा, तुम इससे मत मिला करो।’
अमिताभ (Amitabh Bachchan) जब फिल्मों में आए तो शुरुआती दिनों में वे कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। फिल्में नहीं चल रही थीं। तब के सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का स्टारडम भी थोड़ा कम हो गया था। राजेश खन्ना तब अमिताभ को लेकर कहा था कि ये लड़का कुछ नहीं कर पाएगा।
दरअसल हुआ यूं था कि राजेश खन्ना उन दिनों जया भादुड़ी (बच्चन) के साथ फिल्म बावर्ची की शूटिंग कर रहे थे। अमिताभ बच्चन और जया के बीच प्यार का सिलसिला शुरू हो गया था। अमिताभ भी जया के प्यार में इस कदर डूबे थे कि वे जया से मिलने के लिए सेट पहुंच जाया करते थे।
अमिताभ बच्चन का सेट पर आना और जया बच्चन से मिलना राजेश खन्ना को बिल्कुल पसंद नहीं आता था। वो जया बच्चन को अमिताभ से न मिलने की सलाह देते थे। ऐसे ही एक बार अमिताभ जया से मिलने सेट पर पहुंचे तो राजेश खन्ना काफी नाराज हो गए। उन्होंने तब जया से कहा था, ‘देखो इस लड़के का कुछ नहीं होगा, तुम इससे मत मिला करो।’
तब जया को राजेश खन्ना की ये बात खटक गई। उन्होंने पलटकर राजेश खन्ना को जवाब दिया- ‘एक दिन देखना तुम कहां होगे और ये कहां होगा।’ अमिताभ बच्चन के लिए जया बच्चन ने जो बात कही वो सही साबित हुई और आज वो बॉलीवुड के महानायक हैं।
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन और जया की पहली मुलाकात फिल्म गुड्डी के सेट पर निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी ने करवाई थी। हालांकि बाद में अमिताभ बच्चन को इस फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया। इसके बाद फिल्म जंजीर में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने साथ काम किया। अमिताभ बच्चन ने 3 जून 1973 को जया से शादी कर ली थी
श का स्वैग, प्रशांत नील का निर्देशन, ताली बजाने योग्य संवाद, आश्चर्यजनक एक्शन सेट-पीस और…
बैंक अधिकारी इस घटना की पड़ताल कर रहे हैं। सीओ ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा…
विधान परिषद चुनाव के लिए 15 मार्च से बुलंदशहर में नामांकन की प्रक्रिया चल…
हरभजन ने 1998 में शारजाह में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच से अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया…
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि शनिवार 25 दिसंबर से प्रदेशव्यापी रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया…
लाइसेंस में संशोधन 21 दिसंबर को जारी किए गए थे और 22 दिसंबर को इनका…