Schwandts स्थानीय और राष्ट्रीय मीडिया में कई सालों से चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस दंपति के पास "14 Outdoorsmen" नामक एक लाइवस्ट्रीमिंग कार्यक्रम…
Kateri Schwandt ने बेटी को जन्म दिया है।
समाज में ऐसे कई लोग हैं जो बेटी के जन्म पर दुख मनाते हैं। और बेटों के जन्म को धूम धड़ाके के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। लेकिन अमेरिका का ऐसा भी दंपति है जो वर्षों से बेटी की आस लगाए बैठा था। अब जाकर उनकी यह आस पूरी हुई है। बता दें, अमेरिका में 14 बेटों वाले दंपति के घर में पहली बार एक बेटी ने जन्म लिया है। परिवार के फेसबुक पेज पर बच्ची की तस्वीर शेयर कर लिखा- 2020 इससे ज्यादा क्रेजी नहीं हो सकता था। हमें अपनी छोटी सी मैगी जेन के जन्म की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।
Kateri Schwandt ने बेटी को जन्म दिया है जिसका वजन 7 पाउंड, 8 औंस (3.4 किलोग्राम) है। पति Jay Schwandt ने कहा कि वह और उनकी पत्नी, दोनों बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार में मैगी के जुड़ने से उत्साहित हैं। Jay Schwandt ने इस साल को यादगार बताते हुए कहा कि यह वर्ष इतने सारे कारणों से, कई मायनों में यादगार रहा है। लेकिन मैगी सबसे बड़ा उपहार है जिसकी हम कभी कल्पना भी कर सकते हैं।
Schwandts स्थानीय और राष्ट्रीय मीडिया में कई सालों से चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस दंपति के पास “14 Outdoorsmen” नामक एक लाइवस्ट्रीमिंग कार्यक्रम चलाते हैं। उन्होंने कहा कि अब इस नाम में तब्दीली करनी होगी। 28 वर्षीय बेटे- टायलर ने कहा कि उनके माता-पिता ने सोचा कि 14 बेटों के बाद उनकी कभी बेटी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि लेकविड्स के उत्तर-पूर्व में लगभग 30 मील (48 किलोमीटर) दूर लेकव्यू के ग्रामीण समुदाय में परिवार के घर में कुछ भी गुलाबी नहीं है।
किसानों से जब चैनल ने उनके मुद्दे उठाने, उनकी बात करने वाले चैनलों के बारे…
सहज ने बताया कि इस डीकंपोस्ट टॉयलेट की वजह से रोजाना हजार लीटर पानी की…
गौरतलब है कि फरियादी महिला 2008 से लेकर 2015 तक एक पुरुष के साथ रिलेशन…
किसानों की लड़ाई शाहीन बाग़ की तरह हो गई है। धरना तो है लेकिन उसके…
भोजन में पत्तागोभी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। इसे उबालकर या सलाद के रूप…
क्रिसमस डे पूरी दुनिया में धूमधाम से हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है।…