किसानों के समर्थन में अखिलेश यादव ने किसान यात्रा निकालने का ऐलान किया था। सोमवार को उन्होंने ट्वीट किया, 'कदम-कदम बढ़ाए जा, दंभ का सर…
केंद्र के कृषि कानूनों के लेकर चल रहे किसानों के आंदोलन के तहत 8 दिसंबर को भारत बंद करने वाले थे तो वहीं अखिलेश यादव किसाना यात्रा निकालने वाले थे। इससे पहले ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को उनके आवास में नजरबंद कर दिया गया है। गौरतलब है कि अखिलेश यादव किसान यात्रा निकालने वाले थे। इसी को देखते हुए उनके घर के आसपास की सड़कों को बैरीकेडिंग के जरिए बंद कर दिया गया है। वहीं उनके आवास के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। सपा प्रमुख का आरोप है कि उन्हें इस यात्रा में शामिल होने से रोकने के लिए नजरबंद किया गया है।
बता दें, किसानों के समर्थन में अखिलेश यादव ने किसान यात्रा निकालने का ऐलान किया था। सोमवार को उन्होंने ट्वीट किया, ‘कदम-कदम बढ़ाए जा, दंभ का सर झुकाए जा। ये जंग है जमीन की, अपनी जान भी लगाए जा।’ अखिलेश यादव का घर लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग पर है। उनके घर के बाहर निकलने वाले हर बाहरी रास्ते पर पुलिस ने बैरीकेडिंग की है। यह बैरीकेडिंग भी डबल की गई है। उनके घर से लेकर पार्टी के प्रदेश कार्यालय तक इस तरह घेराबंदी की गई है कि वहां तक पहुंचना उनके लिए नामुमकिन है। इलाके में पुलिस कि लगातार गश्त जारी है।
अखिलेश यादव को नजर बंद किए जाने को लेकर सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है। जूही सिंह ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘श्रीकृष्ण तो न्याय का पर्याय हैं, बैरिकेटिंग, बलप्रयोग, सत्ता का दुरूपयोग कर के न तब बंधक बना पाए थे, न अब बना पाएंगे। उनकी (अखिलेश) सेना शांतिपूर्ण तरीके से अन्याय अराजकता के हर स्तंभ को ध्वस्त करेगी। अब रोक नहीं पाएंगे उनको।’
उधर, समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया, ‘BJP सरकार में किसानों से अन्याय एवं किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ सपा की ‘किसान यात्रा’ से डरी सत्ता इसे रोकने के लिए समाजवादियों का दमन कर रही है। गैरकानूनी तरीके से पुलिस थानों में उन्हें बुला कर, घरों पर जा कर रोक रही है, घोर निंदनीय! किसान, नौजवान दंभी सत्ता को देंगे जवाब।’
किसानों से जब चैनल ने उनके मुद्दे उठाने, उनकी बात करने वाले चैनलों के बारे…
सहज ने बताया कि इस डीकंपोस्ट टॉयलेट की वजह से रोजाना हजार लीटर पानी की…
गौरतलब है कि फरियादी महिला 2008 से लेकर 2015 तक एक पुरुष के साथ रिलेशन…
किसानों की लड़ाई शाहीन बाग़ की तरह हो गई है। धरना तो है लेकिन उसके…
भोजन में पत्तागोभी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। इसे उबालकर या सलाद के रूप…
क्रिसमस डे पूरी दुनिया में धूमधाम से हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है।…