लॉकडाउन के बढ़ने के बाद मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में मजदूर घर जाने के लिए जमा हो गए और घर जाने के लिए हंगामा करने लगे।
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू था। 14 अप्रैल को इसकी मियाद खत्म होने वाली थी लेकिन पीएम मोदी ने लॉकडाउन के दूसरे चरण की घोषणा करते हुए इसे 3 मई तक बढ़ा दिया है।
लॉकडाउन के बढ़ने के बाद मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में मजदूर घर जाने के लिए जमा हो गए और हंगामा करने लगे। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों की इस भीड़ को देखते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-
‘मुंबई के बांद्रा इलाके में इस समय ये हो रहा है। क्या सच में इसमें इन गरीब लोगों की गलती है ?’
बॉलीवुड की एक अन्य एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने भी इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए सवाल किया है। सुचित्रा ने ट्वीट किया, ‘बांद्रा स्टेशन पर ये सब देख बहुत आहत हूं। अगर पूरी दुनिया से लोगों को भारत लाने के लिए प्लेन का इस्तेमाल किया जा सकता है तो इन प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए क्यों बसों और ट्रेनों की व्यवस्था नहीं हो सकती।’
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बांद्रा स्टेशन पर घर जाने के लिए इकट्ठा हुए हजारों मजदूर ट्रेन चलने की अफवाह का शिकार हुए हैं। प्रवासी मजदूरों के इलाकों में ये अफवाह फैली कि बाहर के लोगों को घर भेजा जाएगा। जिसके लिए बांद्रा रेलवे स्टेशन से ट्रेन चलाई जाएगी। इकट्टा हुए लोग घर भेजे जाने नहीं तो खाने का इंतजाम करने को लेकर हंगामा करने लगे।
श का स्वैग, प्रशांत नील का निर्देशन, ताली बजाने योग्य संवाद, आश्चर्यजनक एक्शन सेट-पीस और…
बैंक अधिकारी इस घटना की पड़ताल कर रहे हैं। सीओ ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा…
विधान परिषद चुनाव के लिए 15 मार्च से बुलंदशहर में नामांकन की प्रक्रिया चल…
हरभजन ने 1998 में शारजाह में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच से अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया…
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि शनिवार 25 दिसंबर से प्रदेशव्यापी रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया…
लाइसेंस में संशोधन 21 दिसंबर को जारी किए गए थे और 22 दिसंबर को इनका…